अगले माह पूरा होगा भंडारा-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग की मरम्मत का काम

  • सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री ने दी जानकारी

Loading

भंडारा (का). भंडारा-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग की हालत इन दिनों बहुत ही खराब है. इस मार्ग पर वाहन चलाना बहुत मुश्किल है. रास्ता खराब होने के बावजूद टोल वसूली भी इस मार्ग पर की जा रही है. सार्वजनिक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने जानकारी दी है कि इस मार्ग की मरम्मत का काम अगले माह अक्टूबर  तक पूरा हो जाएगा. 

खराब महामार्ग तथा टोल वसूली के कारण हो रही असुविधा के संदर्भ में विधान भवन में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग तथा भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में आयोजित की इस बैठक में सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण, वैधकीय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, सानिवि के सचिव अ.अ. सगणे, मुख्य अभियंता विनय देशपांडे, उपसचिव राजेंद्र शहाणे के साथ-साथ राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण दिल्ली के महाव्यवस्थापक तथा अधिकारी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 का निर्माण 2015 को पूरा हुआ था. लेकिन देखभाल न होने के कारण यह मार्ग बहुत जल्दी खराब हो गया है, अब इस मार्ग की मरम्मत अगले माह तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.