BJP Protest

Loading

तुमसर. भाजपा द्वारा शनिवार को स्थानीय बावनकर चौक पर धरना आंदोलन कर राज्य सरकार की विफलता पर नाराजी व्यक्त कर रोष प्रकट किया गया था. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप पडोले ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी संकट से लोगों को उभारने के लिए पूरी तरह से विफल रही है. आघाड़ी सरकार ने दूध उत्पादक किसानों की हवा निकाल दी है.

आई भुखमरी की नौबत
दूध के दाम नहीं बढ़ाने से उन पर भुखमरी की नोबत आन पड़ी  है.  बिजली बिल माफ नही करने से सर्वसामान्य नागरिकों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए जिले में 130 स्थानों पर आंदोलन किया गया.

लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जयंती एवं लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के अवसर  पर किसान एवं नागरिकों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से आंदोलन कर आवाज बुलंद की गई. आंदोलन के माध्यम से 8 सप्ताह बकाया दूध का वेतन देने, किसान एवं घरेलू बिजली बिल माफ करने एवं बिजली के दामों में की गई वृद्धि पीछे लेने की मांग की गई है.

इस मौके पर पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, मुन्ना पुंडे, आशीष कुकड़े, जिला उपाध्यक्ष भगवान चांदेवार, गीता कोंडेवार, कल्याणी भुरे, कुंदा वैद्य, वंदना आकरे, निशिकांत इलमे, बाबू ठवकर, योगेश रंगवानी, अन्नू रोचवणी, शैलेश मेश्राम, नगरसेवक शाम धुर्वे, रजनीश लांजेवार, सुनील पारधी, पंकज बालपांडे, सचिन बोपचे, कांशीराम टेंभरे, अरविंद गभने, मनोज डोये, विक्रम लांजेवार, शिशिर वैद्य, ललितकुमार थानथराटे, डा. चंद्रशेखर भोयर, जगदीश गोबाड़े, जगदीश त्रिभुवनकर, संदीप कटकवार, ममता गजभिये उपस्थित थे.

पवनी में भी हुआ निषेध
स्थानीय गांधी गेट के बाहर नागपुर रोड पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विलास काटेखाये के नेतृत्व में महाराष्ट्र की आघाड़ी सरकार के खिलाफ मांगे मंजूरी करने के लेकर महाराष्ट्र सरकार का निषेध करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने भंडारा जिले के दूध के 16 सप्ताह से बकाया चुकारे शीघ्र देने, बिजली के दामों में वृद्धि पीछे लेने, कोरोना काल के 3 महिने का बिजली बिल माफ करने, कृषि पंप का बिजली बिल माफ करने की मांग की गई.

इस अवसर पर पवनी शहर भाजपा अध्यक्ष अमोल तलवारे, एड. एकनाथ बावनकर, एड. महेंद्र गोस्वामी, दत्तू मुनरतीवार, महादेव शिवरकर, मच्छिंद्र हटवार, महामंत्री सुनील जीवनतारे, डा. राजेश नंदुरकर डा. संदीप खंगार, सुरेश अवसरे एड. राहुल बावने, रोशन भाजीपाले, सोनू कोरेकर, राजेश येलसट्टीवार, विनायकराव फुलबांधे, नगरसेविका अनुराधा बुराडे, उषा सूर्यवंशी, सोनू देविकर, विवेक अवचट, प्रमोद मेश्राम, राजू चोपकर, रमेश लिखार ,योगेश फुलबांधे, मारुती पचारे, विद्यानंद बनारसे तथा भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.