bjp-2
File Photo

Loading

मोहाड़ी. भारतीय जनता पार्टी मोहाड़ी तहसील की ओर से शनिवार को महाएल्गार आंदोलन स्थानीय बसस्थानक चौक में किया गया. इस बीच महाविकास आघाड़ी सरकार का निषेध किया गया. सरकार ने दूध उत्पादक किसानों को रामभरोसे छोड़ा है. उन पर भुखमरी की नौबत आई है. कोरोना संकट में ज्यादा का बिजली बिल बढ़ाने से बिजली बिल माफ किया जाए. इन मांगों को लेकर महाएल्गार आंदोलन किया गया. एवं महाविकास आघाड़ी सरकार के निषेधार्थ घोषणा दी गई.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पडोले, पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, जिला महामंत्री मुन्ना फुंडे, भाजपा जेष्ठ नेता प्रभाकर निमजे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निशिकांत ईलमे, भगवान चांदेवार, महेंद्र शेंडे, के.के पंचबुध्दे, नगरसेवक सुनील पारधी, कल्याणी भुरे, कुंदा वैद्य, तहसील अध्यक्ष बाबू ठवकर, अनुष्का खैरे, दिनेश निमकर, नगरसेवक रविकांत देशमुख, युवराज बारई, नरेंद्र निमकर, ज्योतिष नंदनवार, हिंतेद्र पौनिकर, रामदयालाल पराते, शैलेश गभणे, मंगेश पारधी, उमेश गभणे, देवकांत पराते, फिरोज कुंभारे, घनश्याम श्रीपाद, उमेश देशमुख, नीलेश माहुरकर, हेंमत पराते, मंगेश डेकाटे, नारायण निखारे, योगेश पराते, दयाराम मोटघरे, राजेश हटवार, अंकीत निमकर एवं कार्यकर्ता, दुध उत्पादक किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

लाखनी में हुआ प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी लाखनी तहसील के तहत मुरमाड़ी सावरी जिप क्षेत्र के पिंपलगाव में विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के निषेधार्थ महाएल्गार आंदोलन किया गया. इस दौरान दूध के दामों में वृद्धि, लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल माफ करने, रमाई योजना का अटका हुआ अनुदान एवं अन्य मांगे रखी गई.

इस अवसर पर शिवराम गिरेपुंजे, श्याम खेड़ीकर, म. वा. बोलने, डा. श्याम झिंगरे, श्रावण कापगते, भाजपा लाखनी तहसील महामंत्री सत्यवान वंजारी, महामंत्री बाला शिवणकर, भाजयुमो भंडारा जिला उपाध्यक्ष संदीप भांडारकर, भाजयुमो लाखनी तहसील अध्यक्ष उमेश गायधनी, लाखनी शहर अध्यक्ष विक्रम रोडे, मुरमाडी/सावरी जिप. क्षेत्र प्रमुख उमेश कमाणे, लाखनी तहसील सोशल मीडिया प्रमुख शुभम (किरण) मेंढे, विनायक शेंडे, विनोद येटरे, ओंकार धुर्वे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.