Omicron : Strict instructions in Uttarakhand ahead of PM Modi rally in Dehradun, people attending rally will have rapid antigen test of corona
Representative Photo: File

Loading

भंडारा (का). राज्य में अभी भी प्रार्थना स्थलों के ताले खुले नहीं हैं.  मंदिरों में तले खोले जाए, इस मांग को लेकर पवनी तथा साकोली में मंदिर के सामने आंदोलन किया गया और सरकार के मंदिर न खोलने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाए. पवनी में भाजपा की ओर से राज्य में मंदिर तत्काल खोलने की मांग की.

इस मांग के भंगाराम देवी सार्वजनिक मंदिर में भजन तथा अनशन किया. इस अंदोलन में भाजपा तहसील अध्यक्ष मोहन सुरकर, माधुरी नखाते, प्रकाश कुर्जेकर, दत्तु मुनरतीवार, मच्छिंद्र हटवार, यादव धनजुडे, विठ्ठल हटवार, विनोद धारणे, विकास सरोदे, लोकेश दडवे, महेश कावले, संदीप नंदरघड़े, सुनील घावले, सारीभान गाते, कवडू गाते, विस्तारे चचाने, आनंदराव लेंडे, ईश्वर इरपाते, आशीष शेरकुरे, भाऊराव राऊत आदि उपस्थित थे.

इसी तरह साकोली में भी भाजपा की ओर से आंदोलन किया गय. राज्य के मंदिरों को खोलने की मांग लेकर राज्य भर में भाजपा की ओर से साकोली  में भी आंदोलन किया गया.

भाजपा के साकोली तहसील शाखा की ओर से गजानन महाराज मंदिर साकोली (सेंदूरवाफा) में किए गए आंदोलन में साकोली तहसील भाजपा अध्यक्ष लखन बर्वे, नेपाल रंगारी के नेतृत्व में शहराध्यक्ष किशोर पोगड़े, शंकर हातझाड़े, नरेंद्र वाडीभस्मे, नगराध्यक्ष धनवंता डोये, अनीता पोगड़े, रोहिणी मुंगुलमारे, लता कापगते, शैलू बोरकर, राजश्री मुगुंलमारे, नालंदा टेंभर्, मीना लांजेवार. यादव कापगते, बिसन मुगुंलेमार तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हैं.