Nilgai
File Photo

Loading

साकोली (सं). साकोली तहसील में तेंदुए की खाल तस्करी के मामले को अभी कुछ दिन भी नहीं बीते कि साकोली पिटेझरी रोड पर 3 नीलगायों के शव मिले हैं. जिससे साकोली वन विभाग में हड़कंप मच गया है.

हुई प्राणियों की वृद्धि
नवेगांव नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में वन्यप्राणी एवं हिंसक प्राणियों की संख्या में बड़े पैमाने में वृद्धि हुई है. अभयारण्य के वन्यप्राणी खेत परिसर तथा गांव की दिशा से आ रहे हैं. पिटेझरी परिसर में शिकार की घटनाओं में वृद्धि हुई है. कुछ दिनों पूर्व मृत तेंदुए के अंगों को बेचने के प्रयास में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 

कैमरे से लगेगा पता
ऐसे में नवेगांव नागझिरा प्रकल्प के पिटेझरी सड़क पर 3 नीलगायों को मृत पाए जाने से हड़कंप मचा है. बाघ एवं तेंदूए के शिकार से 3 नीलगायों की मौत का अनुमान वनविभाग के संबंधित अधिकारी लगा रहे हैं. इस व्याघ्र प्रकल्प में कई जगह कैमेरा ट्रैप लगाए गए हैं. इस कैमेरा ट्रैप के माध्यम से नीलगायों की मृत्यु का पता लगाने के लिए वनविभाग के अधिकारी नजर रख रहे है.