3 days on Mahavitaran Lineman Group Holiday
File

Loading

भंडारा. महावितरण कम्पनी ने बिजली उपभोक्ताओं को कोरोना कार्यकाल की बिजली बिल ज्यादा का भेजा है. बिजली बिल का भुगतान करना आम लोगों को संभव नहीं है. इसलिए महावितरण कंपनी ने बिजली बिल दरवृद्धि को रद्द करने व कोरोना लॉकडाउन के कार्यकाल के 3 महीनों का बिजली बिल माफ करने की मांग मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिलाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री, ऊर्जामंत्री को सौंपे निवेदन से की है. महावितरण ने कोरोना लॉकडाउन कार्यकाल में रीडिंग नहीं ली. शुरू महीने में सीधे 3 महीनों का अधिक का बिजली बिल भेजा है.

इस कारण नागरिक परेशान हो गये हैं. लॉकडाउन के कारण कई लोगों का रोजगार छीन गया है. कई लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं. बच्चों की शिक्षा के साथ दैनिक खर्च करना मुश्किल हो गया है. ज्यादा बिजली बिल आने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महावितरण ने ज्यादा का बिजली बिल पीछे लेना चाहिए. सरकार ने इन 3 महीनों के कार्यकाल का बिजली बिल माफ करने की मांग भाकपा ने की है. शिष्टमंडल में हिवराज उके, सदानंद इलमे, गजानन पाचे, वामनराव चांदेवार, प्रितेश धारगावे, गौतम भोयर का समावेश है.