Stray Cattle
File Photo

Loading

भंडारा (का). ग्रामीण क्षेत्र में खेत परिसर के सडके कीचडयुक्त होने से मवेशियों को चराई के लिए जाने में कठिनाईयां हो रही है. इस कारण महामार्ग के किनारे पर कई चरवाह मवेशियां चराई के लिए ले जाने का दिखाई दे रहा है. जिससे वाहनों के कारण खतरा निर्माण हुआ है. बेला से भिलेवाडा यह मार्ग आवागमन के लिए कम चौडाई का बना है.

पिछले कुछ महिनों से इतने जगह पर दुर्घटना की संख्या कायम ही बढती जा रही है. कई बार कोई वाहन खडा रहने पर पीछे से आनेवाले वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी रहती है. कई बार बैलबंडी या भैंस, गाय सडक पार करते समय यातायात में बाधा निर्माण करती है. चरवाहों की जान भी खतरे में आ रही है.