Yoga
File Photo

Loading

लाखनी (सं). ग्रीनफ्रेंड्स नेचर क्लब तथा अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की ओर से लाखनी में बस स्थानक पर अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई आसनों के बारे में जानकारी दी गई. योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रीनफेंड्स नेचर क्लब के कार्यवाह अभाअंनिस तथा नेफाडो के भंडारा जिला कार्याध्यक्ष प्रा. अशोक गायधने प्रास्ताविक प्रस्तुत किया, जबकि नेफाडो के तहसील अध्यक्ष अशोक वैद्य ने आभार माना.

बस स्थानक पर योगासन
बस स्थानक पर हुए योग कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर लांडगे, रमेश पालांदूरकर, रमेश गभणे, गोविंद गिरडकर आदि ने योगासन किया. कार्यक्रम में बस स्थानक के नियंत्रक बी.एन. डहाके, शैलेश भेसारे ने सहयोग किया. 

ग्रहण को लेकर शंकाओं का समाधान
इसके बाद ग्रीनफ्रेंड्स तथा अभाअंनिस के कार्यालय में सोलर फिल्टर चश्मे से लोगों ने सूर्यग्रहण देखा. इस दौरान ग्रहण को लेकर लोगों की शंकाओं का समाधान किया गया. इस दौरान आर्यन धरमसहारे, अथर्व गायधने, हिमांशु चन्ने, पूजा शेंडे, अर्णव गायधने, योगिता शेंडे, दिलीप भेसारे, सलाम शेख मिर्जा, पंकज शिवगडे, आकाश सोनटक्के, विवेक बावनकुले, धनंजय कापगते, नितीन पटेल, गगन पाल, मयूर गायधने आदि ने भाग लिया.