fraud
File Photo

Loading

भंडारा (का). नौकरी का प्रलोभन देकर साढ़े पांच लाख रूपये युवक से वसूलने की घटना क्रांति वार्ड छोटा बाजार में सामने आयी है. इस प्रकरण में 30 वर्षीया तक्षिता ने 24 वर्षीय पराग साकुरे के साथ साढ़े पांच लाख रूपए की धोखाधड़ी किया. तक्षिता चव्हाण ने पराग साकुरे को नागपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चापरासी पद पर काम दिलाने के नाम पर पांच लाख रूपए की रिश्वत मांगी.

इसके लिए पराग की मां से चरणबद्ध तरीके से 3 लाख, 48 हजार तथा 2 लाख, 10 हजार रुपए, सोने की चपलाकंठी, मंगलसूत्र को मिलाकर कुल 5 लाख, 58 हजार रूपए दिए. लेकिन पराग को नौकरी न लगने के कारण उनके परिजन परेशान हैं, उसी का फायदा उठाते हुए तक्षिता ने पराग की नौकरी के जरिए लाखों की कमाई करने का रास्ता तलाशा और नागपुर के आर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.

इस मामले में पराग साखुरे की शिकायत पर भंडरा पुलिस ने तक्षिता चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पुलिस हवालदार भोगे कर रहे हैं.