चितापुर की जल योजना एक माह से बंद

  • नल योजना पहले की तरह शुरु करने की मांग

Loading

आसगांव (दिघोरी). भंडारा तहसील के चितापुर की नल-जल योजना एक माह से बंद पड़ी हैं. नल जल योजना बंद होने की वजह से गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. आसगांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए नई पाइप लाइन लगायी गई तथा वहां निजी नल लगाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद ही यह योजना बंद पड़ गई. बताया जा रहा है कि लगभग एक माह से यह योजना बंद है.

इस योजना के बंद होने की जानकारी ग्राम पंचायत प्रशासन को भी दी गई है, लेकिन अब तक इस योजना को शुरु नहीं किया गया. यहां पीने के पानी के लिए महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. एक बोअरवेल पर पूरे गांव के पानी का भार होने की वजह यहां के लोगों को पानी के लिए घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है. इस वजह से यहां की बंद पड़ी नल-जल योजना को तुरंत शुरु करने की मांग की जा रही है.