Corona Death
File Photo

Loading

भंडारा. सोमवार को लंबे समय बाद 1 दिन में कोरोना मामले की संख्या में गिरावट आयी है. वहीं लंबे समय पर 1 दिन में मृतकों का आंकड़ बढ़ा है. जिले में राहत की बात है कि 1 दिन में100 से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौटे है.

भंडारा जिले में सोमवार को 509 की जांच की गई. इनके साथ जिले में अब तक 60469 की जांच की गई है. इसमें से सोमवार को 32 मामले पाजिटिव पाए गए. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव संख्या 7500 हो गई है.

जिले में सोमवार को 104 को छुट्टी देने के बाद जिले में कोरोनामुक्तों का आंकड़ा 6,306 पर पहुंचा है. जिले में सोमवार को 5 की मृत्यु हुई. जिले में अब तक 192 की कोरोना से मौत हुई है.

मरनेवालों में भंडारा तहसील के 2 व्यक्ति का समावेश है. इसमें 55 वर्षीय पुरूष की भंडारा स्थित निजी अस्पताल में मृत्यु हुई. जबकि 82 वर्षीय महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा. मोहाड़ी तहसील निवासी 70 वर्षीय पुरुष, पवनी तहसील के 48 वर्षीय पुरुष व लाखनी तहसील निवासी 65 वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई.