Corona

  • वर्ष भर में दूसरी लहर में मृत्यु का सबसे ज्यादा आंकड़ा

Loading

भंडारा. अप्रैल महीने में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य के टाप टेन जिले में भंडारा का समावेश है. प्रशासन के साथ आम नागरिकों में भी डरा हुआ है. पहले लाकडाउन की शुरुआत में जिला कोरोनामुक्त था. 27 अप्रैल को पहला कोरोना मरीज मिला था. उसके पश्चात भी धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही थी. सितंबर एवं अक्टूबर महीने को छोड़ दिया जाए तो भंडारा जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में था. बुधवार को 24 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है.

अप्रैल के पहले पखवाड़े में बढ़े आंकड़े

अप्रैल महीने के पहले तिथि से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. एक दिन में 1,000 से अधिक मरीज कोरोना पाजिटिव आ रहे हैं. मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

भंडारा तहसील में सर्वाधिक 574 मरीज

बुधवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील के 574, मोहाड़ी तहसील 102, तुमसर तहसील 152, पवनी तहसील 222, लाखनी तहसील 157, साकोली तहसील 185 एवं लाखांदूर तहसील 86 व्यक्तियों का समावेश है. 

सक्रिय मरीजों की संख्या 11,507 

जिले में 835 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 20,481 हुई होकर बुधवार को 1,478 नए कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 32,460 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 63.09 प्रश. है. अभी तक 20481 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 32,460 हो गई है. सक्रिय 11,507 मरीज है. 

मृत्यु की संख्या 472

बुधवार को 24 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई. होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 472 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 63.09 प्रश है जिले में मरीजों की मृत्युदर 01.45 प्रश है.