corona

Loading

भंडारा. जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को 2 की मृत्यु हुई. जिले में अब तक 103 हो चुकी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों अनुसार रविवार को 277 नए मामले पाए गए. जबकि 71 लोगों को बेहतर उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया. ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या 2,959 है.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4950 हो चुकी है. पॉजिटिव मामलों में भंडारा तहसील के 151, साकोली 24, लाखांदूर 7, तुमसर 22, मोहाड़ी 26, पवनी 26 व लाखनी तहसील के 21 लोगों का समावेश है. अब तक 2,959 लोगों ने कोरोना पर सफल मात की है. जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 4,950 है. जबकि क्रियाशील मरीज 1,888 है.

जिले के अब तक तहसील निहाय मरीजों की संख्या भंडारा 2,590, साकोली 344, लाखांदूर 211, तुमसर 467, मोहाड़ी 474, पवनी 405 व लाखनी 459 मिलाकर कुल 4,950 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इनमें से 2,959 मरीज ठीक होकर घर लौटे है. मरीजों के ठीक होने का प्रमाण 60 प्रश है. जिले का मृत्यु दर 2 प्रश है. रविवार को आइसोलेशन वार्ड में 180 लोग भर्ती हुए. 2,081 लोगों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज दिया गया है.