File Photo
File Photo

    Loading

    भंडारा. पूरे देश में कोरोना विषाणु के दूसरी लहर के कारण परेशान हैं. उसके लिए सरकार अलग-अलग उपाय योजना के तहत नागरिकों के लिए कोविड गाइड लाइन देख रहे हैं. स्थानीय नप प्रशासन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रादुर्भाव के लिए जिम्मेदार दिखायी दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना प्रभावित रोगी घर के बाहेर घूमते हुए दिखायी दे रहे हैं.

    बहुत से कोरोना प्रभावित मरीजों के घर के सामने नगर परिषद की ओर से लगाए गए फलक भी नहीं दिखायी दे रहे हैं. इस वजह से कोरोना विषाणु का संक्रमण बढ़ा है. आज की परिस्थिति को देखते हुए कोरोना प्रभावित मरीज क्वांरटाईन कालावधि में घर से बाहर घूम रहे हैं, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना विषाणु के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने कोरोना मरीजो को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने की मांग की जा रही है.