The Chief Minister's Office gave the answer regarding the rate of petrol in Mumbai, told the Prime Minister's statement to be false
File Pic

  • रिलायंस पेट्रोल पंप ने दिखाई हरी झंडी

Loading

भंडारा. कोरोना महामारी के कारण विभिन्न स्तरों पर आम लोगों की दुर्दशा को देखते हुए कोरोना योद्धाओं को मुफ्त ईंधन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत रिलायंस पेट्रोल पंप भंडारा की ओर से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर योजना की शुरुआत की गई.

जिले के सरकारी व निजी तथा आक्सीजन सप्लाई करने वाले वाहन अक्सर मरीजों को लाने- ले जाने एवं उन्हें आक्सीजन की आपूर्ति नियमित करने के लिए कई आर आवागमन करते हैं. इसके कारण बहुत अधिक ईंधन की आवश्यकता होती है  जिससे आर्थिक नुकसान होता है. तदनुसार, रिलायंस समूह द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप मुजबी में मुफ्त ईंधन प्रदान करके योजना शुरू की गई. इसमें 108, 102 व निजी एंबुलेंस को नि:शुल्क डीजल, पेट्रोल दिए गए. 

नि:शुल्क पेट्रोल, डीजल वितरण का उद्घाटन सांसद सुनील मेंढे, विधायक डा. परिणय फुके के हाथों किया गया. इस अवसर पर निवासी जिला शल्य चिकित्सक डा. निखिल डोकरीमारे, उपविभागीय अधिकारी साहेबराव राठोड़, तहसीलदार संजय पोयाम, डा. गोपाल व्यास, डा. रूपेश दुरूगकर, चंद्रप्रकाश दुरूगकर, अरविंद भालाधरे, भाजपा तहसील अध्यक्ष विनोद बांते, संजय कुंभलकर, तिलक वैद्य, डा. रेखा रामटेके, विनोद गनगने, अभिजित दुरूगकर, नरेश सेलोकर, रोशन ठवकर, रवी दिवटे, शुभम चौधरी, दिनेश भिवगडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में विशेष रूप से पूरे जिले को आक्सीजन की आपूर्ति करने वाले जगदंबा आक्सीजन प्लांट के संचालक मित्तल, मैनेजर अमिता वासनिक को सम्मानित किया गया. यह नि:शुल्क योजना 30 जून तक चलेगी. प्रास्ताविक चंद्रप्रकाश दुरूगकर एवं आभार डा. रूपेश दुरूगकर ने माना.