In Arunachal Pradesh, the number of corona infected increased to 32,692, 209 new cases were reported in the last 24 hours
File Photo

  • जिले का रिकवरी रेट 94.13 प्रश. बढा

Loading

भंडारा. सोमवार को भंडारा जिले में 722 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. ठीक हुए मरीजों की संख्या 53,983 होकर सोमवार को 74 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 57,346 हुई है, जबकि मरीजों के ठीक होने का प्रमाण 94.13 प्रश. है.

562 की हुई जांच

आज 562 व्यक्तियों के गले के स्वैब जांच किए गए.  उसमें से 74 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं. अभी तक 3 लाख 67 हजार 463 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी है. उसमें से 57346 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं. 

तहसील में सबसे ज्यादा पाजिटिव

जिले में आज कोरोना संक्रमितों में भंडारा तहसील से 26, मोहाड़ी तहसील 01, तुमसर तहसील 03, पवनी तहसील 08, लाखनी तहसील 19, साकोली तहसील 03 एवं लाखांदूर तहसील 14 व्यक्तियों का समावेश है. 

सक्रिय मरीज 2338

अभी तक 53,983 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 57,346 होकर सक्रिय 2338 मरीज हैं. 

5 की मृत्यु 

सोमवार को 5 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1025 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.13 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 01.78 प्रश. इतना है. सरकारी एवं निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.