Corona Death PTI
PTI Photo

    Loading

    भंडारा. जिले में कोरोना का कहर जारी है. रविवार 11 अप्रैल से आंकड़ों पर नजर डाले तो शुक्रवार 16 अप्रैल तक 8,310 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मरीज आए हैं. जबकि कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु की संख्या 105 तक पहुंच गई है. प्रति दिन संख्या बढ़ रही है. गिरोला के श्मशानभूमि में प्रति दिन 20 से 25 शव जल रहे हैं. प्रति दिन मृत्यु का आंकड़ा बढ़ने से नागरिकों में डर का वातावरण निर्माण हुआ है.

    11 अप्रैल से अब तक के आंकड़ों पर नजर

    तारीख पाजिटिव मरीज मृतक 

    11 अप्रैल 1,446 15

    12 अप्रैल 1,596 16

    13 अप्रैल 1,135 12

    14 अप्रैल 1,478 24

    15 अप्रैल1,262 22

    16 अप्रैल 1,393 16

    कुल 8,310 105

    867 मरीज डिस्चार्ज

    शुक्रवार को भंडारा जिले में 867 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 21,993 हो गई है. जबकि  शुक्रवार को 1,393 नए कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 35,115 है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 62.63 प्रश है. शुक्रवार को 8,542 व्यक्तियों के स्वैब नमूने जांच किए गए जिसमें 1,393 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं. अभी तक 2 लाख 80 हजार 591 लोगों  के स्वैब नमूनों की जांच की गयी है. इसमें 35,115 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं. 

    भंडारा तहसील में सर्वाधिक 593 मरीज

    भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील के 593, मोहाड़ी तहसील 91, तुमसर तहसील 148, पवनी तहसील 164, लाखनी तहसील 146, साकोली तहसील 162 एवं लाखांदूर तहसील 89 व्यक्तियों का समावेश है. 

    सक्रिय मरीज 12,612

    अभी तक 21,993 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 35,115 है. जबकि सक्रिय 12,612 मरीज है. 

    16 मरीजों की मौत

    शुक्रवार को 16 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई.  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 510 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 62.63 प्रश  है  तो जिले का मृत्युदर 01.45 प्रश है.