File Pic
File Pic

Loading

पवनी. विदर्भ की काशी कही जाने वाली पवनी में हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर मां चंडिका देवस्थान परिसर में बड़ा उत्सव होता है. इस उत्सव में देवी के भक्त बड़ी संख्या में आते हैं. इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण विजयादशमी का उत्सव नहीं हो रहा है.

तहसील कार्यालय में पुलिस प्रशासन, नगर परिषद के अधिकारी, अखाड़ा प्रमुख तता झांकी प्रमुख इन सभी की मुख्य उपस्थिति में हुई बैठक में दशहरा उत्सव के बारे में निर्णय लिया गया.

इस वर्ष अखाड़े, झांकियां. पर रोक लगायी गई है. तहसीलदार निलिमा रंगारी ने पवनीवासियों से अपील की है कि वे विजयादशमी ने दिन फूंके जाने वाले रावण के पुतलों का ऊंचाई उतनी ही रखें, जितनी प्रशासन की ओर से बतायी गई है.