The Bhandara districs bank

Loading

भंडारा. भंडारा जिले के अ श्रेणी के जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को सरकारी बैंकिंग कारोबार की मान्यता मिली है. राज्य सरकार के कैबिनेट में मिली इस मान्यता के बाद कहा जा रहा है कि जिला मध्यवर्ती बैंकों को और मजबूती मिलेगी.जिला सहकारी बैंक के संदर्भ में सहकार, वस्त्रोद्योग व विपणन विभाग की ओर से पिछले 5 वर्षों के लेखा परीक्षण में ए श्रेणी प्राप्त की है. ऐसी राज्य की 15 जिला मध्यवर्ती बैंक को सरकारी बैकिंग कामकाज व सार्वजनिक उपक्रम, महामंडल के पास की अतिरिक्त निधि निवेश के लिए प्रदान की गई है. इस वजह से जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को सरकार के इस निर्णय से मजबूती मिली है.

सरकारी बैकिंग कामकाज करने वाली मान्यता प्राप्त बैंकों में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक मुंबई, ठाणे, रायगड, रत्नागिरी, सांगली, कोल्हापुर, लातुर, आकोला, सिंधदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, सातारा, भंडारा, चंद्रपुर तथा गड़चिरोली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का समावेश है.