Potholes
File Photo

Loading

भंडारा (का). तहसील के गुंथारा से राजेगांव मार्ग पर जानलेवा गढ़ढे होने की वजह से इस मार्ग पर दुर्घटना होना आम बात हो गया है. इस रास्ते का तत्काल डांबरीकरण करने की मांग क्षेत्र के लोगों की ओर से की जा रही है. राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक छह के पास स्थित राजेगांव से गुंथारा मार्ग का 12 वर्ष पहले डांबरीकरण किया गया था.

यह क्षेत्र महाराष्ट्र ओद्योगिक विकास महामंडल से संबंद्ध क्षेत्र होने के साथ-साथ यहां अनेक कारखाने हैं, जहां बहुत से मजदूर कार्यरत हैं. यह मार्ग लाखनी जाने के लिए सबसे निकटतम मार्ग माना जाता है.

इस मार्ग पर जगह- जगह गढ्ढे होने की वजह से सदा किसी बड़ी दुर्घटना की आहट सुनाई देती है. इस मार्ग पर अब तक बहुत सी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें जीवन भर की विकलांगता प्राप्त हो गई है. इस रास्ते से किसी गर्भवती महिला को ले अस्पताल ले जाते समय उसकी क्या हालत होती होगी, इसका आंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है.

सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को इस रास्ते की हालत पर ध्यान देते हुए तत्काल इसकी मरम्मत करवानी चाहिए, ताकि इस मार्ग पर होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके. पंचायत समिति के पूर्व सदस्य श्याम सार्वे, गणेश सार्वे, महेश कोर्राम, प्रदीप वासनिक, जनराज मस्के, शेखर पंचबुद्धे, धनराज कायते, प्रल्हाद थोटे, शामदेव मस्के समेत परिसर के अन्य लोग उपस्थित थे.