Strike Logo

  • तहसील कार्यालय के सामने 31 को आंदोलन

Loading

लाखांदूर. बाढ़ स्थिति, कीटरोग, तुड़तुड़ा आदि की वजह से तहसील में खेत फसल के उत्पादन में घट निर्माण होने से आनेवारी कम दिखाकर लाखांदूर तहसील अकालग्रस्त घोषित करने की प्रमुख मांग को लेकर धरना आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पूर्व जिप सभापति चंद्रशेखर टेभूर्णे के नेतृत्व में लाखांदूर तहसील के सामने किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार इस वर्ष खरीप मौसम में तहसील में बाढ़ के हालात , किटरोग व वापसी के बारिश से खेत फसलों की बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. 

फसल का उत्पादन घटा

नुकसान के कारण उत्पादन में घट होकर अनेक किसानों को एकड़ में 4 से 5 बोरे धान उत्पादन हुआ है. फसल कटाई रिपोर्ट अंतर्गत सदोष कटाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आरोप कर रिपोर्ट पर से तहसील में 50 प्रश आनेवारी दिखायी गई. इस परिस्थिति में नुकसानग्रस्त किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलने के साथ ही आर्थिक मदद मिलने सरकार ने तहसील के आनेवारी 50 प्रश से कम दिखाकर तहसील अकालग्रस्त घोषित करने के लिए धरना आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन में तहसील के बड़ी संख्या में किसान नागरिकों ने उपस्थित रहने का आह्वान पूर्व जिप सभापति चंद्रशेखर टेंभूर्णे ने किया है.