Bandh
File Photo

  • पर्यटनप्रेमियों ने की मांग

Loading

साकोली. तहसील के साकोली लाखांदूर वडसा इस आंतरजिला मार्ग पर शिवनीबांध जलाशय प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ सुंदर एवं आकर्षक स्थल है. लेकिन इस स्थल को पर्यटनस्थल के रूप में घोषित होने के लिए प्रतिक्षा करनी पड रही है. यहां के समीप ही सानगडी का किला विकास की प्रतिक्षा में है. गडकुंभली परिसर यानी प्रकृति से घिरा एक रमणीय स्थल है. अगर इन तिनों ही स्थलों का विकास हुआ तो साकोली तहसील के इस रमणीय स्थल को भेंट देने के लिए पर्यटक आएंगे.

छात्रों को प्राचीन गडकिल्ले, तालाब, पहाडियों के बारे में जानकारी मिलेगी. पिकनीक के आनंद के साथही छात्रों को भौगोलिक स्थिति की जानकारी मिलेगी. भूगोल, इतिहास के बारे में उनके ज्ञान में वृद्धी होगी. इसके अलावा पर्यटन केंद्र घोषित होने के कारण रोजगार उपलब्ध होगा. यह तिनों ही स्थल जनप्रतिनिधियों के विकासात्मक निधि की ओर एवं उनके दुर दृष्टी की ओर बडी अपेक्षा से देखा जा रहा है. संबंधित यंत्रणा एवं जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.