साप्ताहिक बाजार में विद्युत व्यवस्था करने की मांग

Loading

गोंडउमरी (सं). यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार में विद्युत व्यवस्था करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. रास्ते पर लगातार आवागमन जारी रहने के कारण वहां दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.  जहां साप्ताहिक बाजार लगता है वहां विद्युत व्यवस्था न होने के कारण यहां के दुकानदारों को अंधेरे में ही अपनी दुकान चलानी पड़ती है. जहां साप्ताहिक बाजार लगता है, उस क्षेत्र में सौंदड़, पिंपरी, कोहमारा मार्ग आता है. इस मार्ग पर आवागमन लगातार जारी रहता है. लोगों की  भीड़ इस मार्ग पर लगातार होने के कारण यहां बिजली की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में जो व्यवस्था की गई है, वह अच्छी नहीं है.

साप्ताहिक बाजार के मद्देनज़र अलग से बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है, इस वजह से यहां किसी भी वक्त दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. यहां के वॉर्ड क्रंमांक-3 की जनता भी इसी मार्ग से आती-जाती है. गांव के हर वार्ड में आवश्यक पथदीप लगाने चाहिए, लेकिन यहां किसी भी वार्ड में पथदीप या तो बहुत कम लगाए गए हैं, या बहुत से वार्ड में हैं नहीं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साप्ताहिक बाजार लोगों की सुविधा के लिए लगाया जाता है, लेकिन अगर इस बाजार में बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो किसी दिन यहां बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.