Demand for flyover-development struggle committee between Phulmogra to Bhandara

Loading

भंडारा. तहसील के कवड़सी मोड़ पिंपरी फुलमोगरा अशोकनगर, मुजबी बेला से भंडारा तक की सड़क पर दुर्घटनाओं का सत्र चल रहा है. इस कारण जीवित हानि होकर दुर्घटना में वृद्धि होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा इस ओर अनदेखी हो रही है. कवडसी मोड़ से भंडारा तक के राष्ट्रीय महामार्ग क्रं. 6 पर तत्काल उडाणपुल तैयार करने की मांग भंडारा जिला विकास संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में की है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 का फुलमोगरा तक चौड़ाईकरण हुआ है. मुजबी बेला से भंडारा शहर जिला मुख्यालय तक चौड़ाईकरण नहीं हुआ है. इस मार्ग पर दिन रात पैदल, साइकिल सवार, चौपहिया, भारी वाहनों की बड़े पैमाने पर चहलपहल रहने से रास्ता पार करने में परेशानी होती है. कम चौड़ाई की सड़क तथा वाहनों की भीड़ के कारण यातायात में समस्या निर्माण हो रही है. अनियंत्रित दौड़नेवाले वाहनों के कारण मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही है. इस पर उपाय करने की मांग की है.