File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. सामाजिक सद्भाव बनाए रखने तथा प्रतिबंधात्मक उपाय जारी करने के लिए भंडारा जिले में महिला तथा पुरुष कर्मचारियों के लिए पुलिस भर्ती की जाए, ऐसी मांग भीमशक्ति संगठन की ओर की गई है.

राज्य के सभी जिले के पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी तथा पुलिस कर्मचारी 24 घंटे तत्पर रहते हैं. कार्यरत अधिकारी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं देते रहते हैं. लगातार काम से पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस विभाग में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की संख्या काम की तुलना में बहुत कम होने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से अपराधों की संख्या में वृद्धि होने के साथ-साथ कानून तथा सुव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. इस बारे में प्रशासन ध्यान देकर भंडारा जिले में पुलिस भर्ती जल्दी से जल्दी कराए, ऐसी मांग भीमशक्ति संगठन के भंडारा जिला अध्यक्ष प्रकाश देशपांडे, बालकृष्ण शेंडे, वामन कांबले, माधनव बोरकर, संदीप बर्वे, नितीश कानेकर, अंबादास नागदेवे, दामोदर उके, रक्षित नंदागवली, मंगेश मेश्राम, जीतेंद्र खोब्रागडे, नलु वाघमारे आदि ने की है.