Petrol reaches close to Rs 100 per liter in Mumbai, prices have increased by about Rs 22 in last one year

  • केंद्र सरकार के खिलाफ जताया विरोध

Loading

भंडारा. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के आदेशानुसार सोमवार को भंडारा जिला कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी, भंडारा तहसील, जिला महिला एवं राष्ट्रीय मजदूर संघ (इंटक) भंडारा जिला के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11.30 बजे स्थानीय मिस्किन टैंक गार्डन के पास जिंदल पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार की ओर से लगातार बढ़ रहे डीजल और गैस के दाम में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन पंचभाई, पूर्व अध्यक्ष प्रेमसागर गणवीर, इंटक के जिलाध्यक्ष धनराज साठवने, भंडारा शहर अध्यक्ष प्रशांत देशकर, जिला महिला अध्यक्ष जयश्री बोरकर, भंडारा तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल वाघमारे, भ. जिकां उपाध्यक्ष राजकपूर राऊत, भजिका महासचिव अजय गडकरी, धनंजय तिरपुड़े, शमीम शेख, घनश्याम भांडारकर, प्रमोद मानापुरे, राष्ट्रीय श्रमिक संघ महासचिव महेंद्र वाहाणे, शालिक भुरे, प्रेम वनवे, पांडुरंग निशाने, चंदू शहारे, राजू सूर्यवंशी, जाबिर मालाधरी, गणेश लिमजे, जिवन भजनकर, सोहेल अहमद, किशोर राऊत, महमूद खान, मकसूद पटेल, निखिल तिजारे, विनीत देशपांडे, स्नेहा भोवते, स्वाति बोंबले, अरुन हटवार, अनिल कडव, संजय बांन्ते, दिगांबर गाढ़वे, भाऊ कातोरे, कमल साठवने, शाहिन मून, चांद डोंगरे, शाहील मेश्राम, सुरेश हरकंडे, महेश उइके आदि कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. फोटो. 07 जेयुएनबीएच विरोध प्रदर्शन