There is no cleaning of the dirt in the Ujjalnagar drain, there will be trouble in the rain
File Photo

Loading

  • नागरिक नहीं निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

भंडारा. शहर में नगर पालिका की ओर से अनेक चौकों तथा प्रभागों में कचरा पेटियां होने बावजूद लोग कचरा रास्ते पर फेंक रहे हैं. शहर के शांतिनगर, विद्यानगर, गुरुकुंज कॉलोनी, पटवारी भवन के पास, राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अम्य स्थानों पर कचरे का ढेर रास्ते पर पड़ा रहता है.

सभी तरह स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुच योजनाएं अमल में लायी जा रही हैं. एक दिन के अतंराल पर घर-घर के सामने कचरा एकत्र करने के लिए कचरागाड़ी भी आती है, बावजूद इसके शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बीच रास्ते पर कचरा फेंका हुआ दिखायी देता है.

कचरा पेटी होने के बावजूद लोग कचरा बाहर क्यों फेंकते हैं, यह बात समझ से परे है. शहर के जिन क्षेत्रों कचरा फेंका हुआ दिखायी दें, इस क्षेत्र के लोगों से पूछा जाना चाहिए कि वे अपने क्षेत्र में कचरा पेटी होने के बाद पेटी के बाहर कचरा क्यों फेंकते हैं.