Strike Logo

  • मामलों की जांच कर कार्यवाही करने के दिए आश्वासन

Loading

तुमसर. देव्हाडी ग्राप. द्वारा बरती जा रही अनियमितता एवं अन्य मांगों को लेकर प.स. अशोक बंसोड़ द्वारा ग्रा.प. कार्यालय के सामने बुधवार से बेमियादी अनशन शुरु करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन पुलिस एवं प.स. प्रशासन द्वारा उन्हें समझा बुझाकर शांत किया गया था. साथ ही प.स. के अधिकारियों द्वारा मामले की छानबीन कर सबंधितो खिलाफ कार्यवाही करने के आश्वासन दिए गए थे. बुधवार को चर्चा के दौरान ग्रा.प. सचिव बावनथड़े अनुपस्थित थे.

उनकी प्रमुख मांगो में 14 वे वत्ति आयोग अंतर्गत देव्हाडी में लगाए गए हाईमास्ट लाइट खरेदी में की गई. अनियमितता की जांच कर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने, रोगायो के कार्य तत्काल शुरू कर जून माह शुरु रखकर मजदूरों को 150 रु. से अधिक मजदूरी देने, कोरोना के चलते किए गए लॉक डाउन के कारण ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति गम्भीर हो चुकी है. इस कारण घर टैक्स माफ करने, जॉब कार्ड बनाने के लिए 500 रु. वसूल करने पर उसकी रसीद देने, घरकुल लाभार्थियों की फ़ाइल तयार करने के लिए वसूल किये जाने वाले 500 रु. वसूल करना बंद करे, लगभग 240000 रु मूल्य की कचरा ट्राली 3 दिनों में ही कैसे बंद हुई इसका कारण बताए, ग्रा.प. के सामने से 127000 रु. की लागत से तयार होने वाली सीमेंटीकरण कहा गायब हुई, देव्हाडी एम आय डी सी परिसर से उठने वाले धुंए एवं धूल के कारण ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

इस ओर ग्रा.प. द्वारा मौन धारण क्यो किया गया है. सामाजिक न्याय मंच के आलम खान द्वारा पुलिस एवं प.स. के अधिकारियों को सच्चाई से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई थी. इस अवसर पुलिस निरीक्षक रामेश्वर पिपरेवार, बीडीओ पाटिल, पवार, वर्मा आदि उपस्थित थे.