mumbai BJP office
मुंबई बीजेपी कार्यालय

Loading

भंडारा. राज्य सरकार कोरोना महामारी संकट में पूरी असफल हुई है. इस नाकर्ता आघाडी सरकार ने दुध उत्पादक किसानों को हवे पर छोडा होकर उनकें उपर भुकमरी की नौबत आयी है. इस कारण दूध दामवृद्धी व कोरोना समय में ज्यादा का आया बिजली बील माफ करने के लिए जिले में 130 जगह आंदोलन किए जाने की जानकारी भंडारा जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप पडोले दी है.

जिला भाजपा द्वारा 1 अगस्त को लोकशाहीर अण्णाभुऊ साठे जयंती व लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि अवसरपर महा एल्गार आंदोलन किया जाएगा. पिछले 8 सप्ताह से बाकी होनेवाले दुध के चुकारे व खेत पंप का बिजली बील व घरेलु बिजली बील माफ करने व बिजली दाम वृद्धी पिछे लेने इन प्रमुख मांगों के लिए जिलाभर आंदोलन किया जाएगा.

आंदोलन का नेतृत्व पूर्व पालकमंत्री परिणय फुके, जिले के प्रभारी संजय भेंडे, सांसद सुनिल मेंढे, जिलाध्यक्ष प्रदीप पडोले, पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, पूर्व म्हाडा सभापति तारीक कुरैशी, पूर्व विधायकद्वय चरण वाघमारे, बाला काशिवार, रामचंद्र अवथरे, विलास काटेखाये के नेतृत्व में जिले भर में आंदोलन किया जाएगा ऐसी जानकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप पडोले ने दी है.