seal ambar
File Photo

Loading

भंडारा (का). शहर के प्रभाग क्रमांक 7 तथा 10 में कोरोना प्रभावित मरीज मिलने के कारण जिलाधिकारी ने भंडारा के इस परिसर में कंटेंमेंट क्षेत्र तथा बफर क्षेत्र घोषित किया है. शहर के खात रोड क्षेत्र के प्रभाग क्रमांक 7 के वेलकम कालोनी परिसर के निवासी इमरान कुरैशी के घर से लेकर अविनाश उमरीकर के घर तक का क्षेत्र, इसी तरह टीका राम काटेखाये के घर से लेकर शेषमणि विश्वकर्मा के घर तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.

बफर क्षेत्र में शशांक किराना से रेलवे क्रासिंग, आई.बी, कांबले के घर से लेकर उमराव बागड़े के घर तक और शशांक किराना से बागड़े के घर तक के परिसर का समावेश है. प्रभाग 10 में अजय रामटेके के घर से लेकर होटल रायल प्लाजा तक का क्षेत्र कांटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. इसी तरह बफर क्षेत्र में डा. चोले के अस्पताल से लेकर टीवीएस शो रूम, रसिका प्रोविजन से चंदन धवले के घर तक के परिसर का समावेश है. इस परिसर के अंतर्गत आनेवाले सभी मार्ग तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं.