सादगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग से मनेगी ईद

Loading

भंडारा (का). कोरोना वायरस की वजह से सभी धर्मों के प्रार्थना स्थल बंद है. घर में बैठकर ही प्रार्थना एवं अन्य धार्मिक रितीरिवाज मनाए जा रहे है. रामनवमी, हनुमान जयंती, डा. आंबेडकर जयंती, गुड फ्रायडे, भगवान बुद्ध जयंती जैसे बड़े त्यौहार व पर्वों को सादगी के साथ मनाया गया था. अब मुस्लिमों के प्रमुख पर्व रमजान ईद को भी सादगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की तैयारी मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा की जा रही है.

इस संबंध में मुस्लिम धर्मगुरू भी लोगों को मार्गदर्शन करते हुए घर में ईद की नमाज पढ़ने का आह्वान कर रहे हैं. भंडारा में शादी मस्जिद तकिया दरगाह के ट्रस्टी मो. खालीद सिद्दीकी ने जिले के मुस्लिम भाइयों से ईद की नमाज अपने अपने घर में पढ़ने ईद पर खरीदी नहीं करते हुए जरूरतमंदों को मदद करने की अपील की.