पदवीधर विप चुनाव : 28 के पूर्व पोस्टल बैलेट मांग – जिलाधिकारी संदीप कदम

Loading

भंडारा (का). पदवीधर चुनाव के लिए डयुटी अधिकारी कर्मचारी अपना मतदान अधिकार निभा सके, इस लिए चुनाव शाखा में फार्म देकर 28 नवंबर के पहले चुनाव शाखा जिलाधिकारी कार्यालय में जमा न करने को कहा गया है. मांग प्रस्तुत होने पर ही पोस्टल बैलेट देना संभव होने की जानकारी जिलाधिकारी संदीप कदम द्वारा जारी पत्र विज्ञप्ति में दी गयी है.

चुनाव कार्यालय के अनुसार पदवीधर चुनाव में कार्यरत विविध विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में जो मतदाता है, उन्हे पोस्टल बैलेट मांग फार्म दिया गया है. लेकिन कुछ की अधिकारी कर्मचारियों ने फार्म भरकर चुनाव शाखा को दिया है. निर्धारित समय के पूर्व फार्म नहीं मिलने पर पोस्टल बैलेट जारी नहीं होंगे.

जरूर करें मतदान : जिलाधिकारी

मतदान अधिकारी का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान जिलाधिकारी व चुनाव अधिकारी संदीप कदम ने किया है.