बिजली कार्यालय को लगा ताला, साखडी की डीपी 1 माह से है  बंद

    Loading

    तुमसर. तहसील के मरार साखडी नामक गांव की गत एक माह से डीपी बंद होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के पास पानी के साधन उपलब्ध होने के बावजूद बिजली के अभाव में वे अपनी खेती को पानी नहीं दे पा रहे हैं. 

    किसान प्रफुल वराडे ने बताया कि संबंधित गांवों के किसान गत 3-4 दिनों से बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कार्यालय को ताला लगा होने से वे अपनी समस्या किसके समक्ष रखे यह उनके समझ में नहीं आ रहा है.

    इसके पूर्व अनेक बार लिखित शिकायत करने के बावजूद अब तक नई डीपी नहीं लगाई गई है. इसके अलावा सहायक अभियंता व कार्यकारी अभियंता द्वारा भी डीपी उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक डीपी नहीं दी गई है. इससे संतप्त मरार साखडी गांव के किसानों द्वारा बिजली विभाग के सहाय्यक अभियंता के कार्यालय पर मोर्चा निकालने पर कार्यालय को ताला लगा हुआ था.