किसान, बेरोजगार एवं गरीबों के विकास पर जोर – नाना पटोले

  • लाखांदुर में कार्यकर्ताओं की बैठक एवं रक्तदान शिविर

Loading

लाखांदुर. कोरोना संकट के कारण राज्य की बिगडती हुई आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों, बेरोजगारों एवं गरीब लोगों के विकास पर अधिक जोर दिया जाएगा यह बात महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कही. 

कांग्रेस कमिटी द्वारा लाखांदुर के कृषि उपज बाजार समिति में कार्यकर्ता बैठक एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस बीच, वह बोल रहे थे. 

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार धान उत्पादकों से धान की खरीदी में तेजी लाने के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार करने का प्रयास कर रही है. सरकार धान के गोदाम को लेकर भी प्रयास कर रही है. आने वाले कार्यकाल में जिप. क्षेत्रवार तहसीलों में धान गोदाम का निर्माण किया जाएगा. कोरोना संकट ने बड़े पैमाने पर बंद का नेतृत्व किया, जिससे एक गंभीर बेरोजगारी संकट पैदा हो गई. इस स्थिति में, सरकार जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वयंरोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बना रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा. 

25 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान 

लाखांदुर तहसील कांग्रेस कमिटी की ओर से आयोजित इस कार्यकर्ता बैठक के तहत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया था. इस शिविर में तहसील के लगभग 25 से अधिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं युवाओं ने रक्तदान किया. यह रक्त नागपुर के रेनबो रक्त पेढी को सौंप दिया गया. 

कार्यकर्ता बैठक में पूर्व जिप. सदस्य प्रदीप बुराडे, मनोहर राऊत, प्रकाश देशकर, डा. सूरेश ब्राम्हणकर, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष वासुदेव तोडरे, सभापती सुभाष राऊत, रामचंद्र परशुरामकर, पूर्व नगरसेवक रामचंद्र राऊत, शिवसेना तहसील प्रमुख अरविंद बनकर, संतोष शिवनकर, प्रणाली ठाकरे, मंगला बगमारे, निलिमा टेंभूर्ने, सुवर्णा बोरकर, वैशाली बगमारे, लता प्रधान, विकास वासेकर, लेकराम ठाकरे, रमेश पारधी, बंटी सहजवानी, निकेश दिवठे के साथ अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. संचालन उत्तम भागडकर ने किया. आभार पूर्व पंस. सदस्य संजय भोवते ने माना.