Lake
Representational Pic

Loading

गोबरवाही. निकटवर्ती चिखला गांव में जांभरी तालाब के जल संग्रहण क्षेत्र पर अतिक्रमण कर एक भवन बनाए जाने का आरोप है. इससे किसानों की सिंचाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. साथ ही तालाब में पानी पूरी क्षमता से जमा नहीं होगा. इस संबंध में किसानों ने प्रशासन को कई बार आंदोलन का नोटिस दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

राजस्व विभाग व ग्रापं प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. यह हालात प्रत्येक गांव में बने हैं. वन्य प्राणियों के आतंक से किसान व साग-सब्जी उगाने वाले अल्पभूधारक त्रस्त है. फसलों को बचाने हेतु खेतों के चारों तरफ तार लगा कर करंट प्रवाहित करते हैं. कई घटनाएं हो चुकी है. वन्य प्राणियों की जगह किसान ही करंट लगने से मौत के मुंह में समा गए है.