Corona Free
File Photo

Loading

भंडारा. जिले में कोरोना (कोविड-19) महामारी से प्रभावित मरीजों के ठीक होने वालों का प्रमाण बढ़ने की जानकारी मिली है. इसको मात देकर ठीक होने वाले मरीजों का प्रमाण 64 प्रश है. जबकि मृत्यु दर 2.14 प्रश है. मंगलवार को 130 मरीज कोरोना मुक्त हुए, जबकि 205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पंजीयन किया गया.

ठीक हुए रोगियों की संख्या को देखते हुए अब लक्षण दिखते ही जांच करवा कर उचित सर्तकता लेने पर कोरोना महामारी से दूर रखना सहज संभव होगा.

जिले में ठीक हुए कोरोना महामारी से ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 2611 हो गई है, जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अब तक की कुल संख्या 4101 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों में भंडारा तहसील के 123, साकोली के 17, लाखांदूर के 3, तुमसर के 20, मोहाडी के 22, पवनी के 11 तथा लाखनी तहसील के 9 व्यक्तियों का समावेश है. अ

ब तक 2611 मरीजों ने कोरोना को सफलतापूर्वक मात दी है. अब तक कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या 4101 हो गई है. जिनमें 1402 क्रियाशील मरीज हैं. 22 सिंतबर को कोरोना के कारण 2 मरीजों की मौत हुई. कोरोना पॉजिटिव से मृत मरीजों की कुल 88 हो गई है.