Youth dies due to drowning in a well
File Photo

Loading

लाखांदुर (सं). तहसील के चप्राड के एक बाढ़ पीड़ित किसान ने चौक के सार्वजनिक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की घटना शुक्रवार की सुबह घटीत हुई. दूधराम ढ़ोरे (50) ऐसा मृतक किसान का नाम है.

मृतक दूधराम की 5 एकड़ खेती होकर 2 भाईयों के हिस्सों में बांटी गयी है. दूधराम के हिस्से में एक हेक्टेयर खेत आया लेकिन खेत पर जिला बैंक का कर्ज था. इस दौरान अगस्त महीने में आयी बाढ़ की वजह से एक हेक्टेयर क्षेत्र खेती पूर्णत: नष्ट होने से मृतक पर कर्ज वापस करने व परिवार का उदरनिर्वाह करने का प्रश्न निर्माण हुआ. जिससे मृतक पिछले 8 से 10 दिनों से परेशान दिखायी दे रहा था. त्रस्त दूधराम ने गांव के गांधी चौक के सार्वजनिक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या की. मृतक के पश्चात दो बेटे व पत्नी महानंदा है.