Delhi Women Commission sent notice to police on finding rotten corpse of old woman

Loading

भंडारा (का). खेत की धान फसल को पानी देने गए 40 वर्षीय किसान की करंट लगने से मृत्यु हुई. यह घटना पवनी तहसील के सावरला खेतपरिसर में घटी. किसान पांडूरंग काटेखाये है.

प्राप्त जानकारी अनुसार भोजराज देशमुख एवं पांडूरंग काटेखाये की सावरला में खेती है. देशमुख यह अपने खेत परिसर में काम कर रहे थे. इस दौरान काटेखाये धान फसल को पानी देने के लिए खेत समीप से गए बायी नहर के किनारे से पर लगी बिजली मोटारपंप शुरू करने गए थे. वहां से उसे बिजली का झटका लगा. इसमें काटेखाये नहर के पानी में गिर गए. उनकों तुरंत उपचार क लिए ग्रामीण अस्पताल पवनी ले जाया गया. किंतु उपचार दौरान वैद्यकीय अधिकारी ने उन्हें मृत घोषित किया. देशमुख के रिपोर्ट से पवनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आगे की जांच बिसने कर रहे है.