धान खरीदी केंद्र शुरु करने की मांग

Loading

मोहाडी. जिले में हल्के किस्म के धान की कटाई का काम शुरु होने के कारण किसानों के समक्ष यह संकट उत्पन्न हो गया कि धान बेंचे को कहां. इस समस्या के निराकरण के लिए धान केंद्र तुरंत शुरु करने की मांग भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष निशिकांत इलमे ने की है. भंडारा जिला धान के कटोरे में पहचाना जाता है.

भंडारी जिले में लगभग 1.70 लाख हेक्टर क्षेत्र में धान का उत्पादन किया जाता है. बाढ़ तथा वापसी की वर्षा में फसलें बर्बाद होने के कारण किसानों को इस वर्ष भी आर्थिक संक्ट से जूझना पड़ेगा. हल्के तथा मध्यम किस्म के धान की कटाई शुरु होने के कारण अब किसानों को यह चिंता खाए जा रहा है कटा हुए धान रखें तो कैसे रखें.