Heavy Rain in Bhandara

Loading

भंडारा. पिछले 2 सप्ताह से बारिश कभी कबार हो रही थी. इससे मौसम में उमस व गर्मी काफी हद तक बढ़ गई थी. रविवार को दोपहर बाद बारिश ने हाजिरी लगाकर माहौल को ठंडा कर दिया. बारिश करीब ढाई घंटा जारी रही. जिले के सभी हिस्सों में बारिश होने की जानकारी है. भंडारा के अलावा तुमसर, साकोली, लाखांदुर, पवनी, मोहाडी, लाखांदुर क्षेत्र में भी बारिश दर्ज की गई है.

नीचले हिस्सों में जलजमाव
लगातार ढाई घंटे तक चली बारिश की वजह से नीचले हिस्सों में पानी जमा हो गया.  भंडारा के बैरागीबाड़ा परिसर से बहते नाले का पानी परिसर के मकानों में घुस गया. उल्लेखनीय है कि जलभराव की समस्या से नागरिक पिछले 25 वर्षों से सामना कर रहे हैं. 

नागरिकों ने बताया कि पटेल रोड से बस स्टैंड के बीच नाला है. बस स्टैंड परिसर में जहां नाला खुलता है, वहां पर इसकी चौड़ाई सिर्फ 3 फीट रह गई है. इस वजह से पानी का तेज प्रवाह आगे आगे नहीं बढ़ पाता है. बैक वाटर के तौर पर परिसर के घरों में घुसा है. नाली के गंदे पानी के साथ सांप बिच्छु एवं अन्य जहरीले कीड़े भी घर में प्रवेश करते हैं. नागरिकों ने बताया कि इसे लेकर नगर परिषद को अवगत कराया गया है, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है.