farmer

Loading

रेंगेपार (कोहली). डॉ. पंजाब राव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय अकोला संचालित वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय देशमुख के मार्गदर्शन में रेगेंपार में बांध पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रेंगेपार के किसान भोजराम बोरकर, हातझाडे के खेत में स्थित सौर पंप का निरीक्षण भी इस दौरान किया गया. इस दौरान किसानों का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि किसान बिजली बचाकर सौर ऊर्जा की ओर अपना ध्यान आकृष्ट करें. इस यह भी बताया गया कि खेत में सौर ऊर्जा का उपयोग के परिणामस्वरूप जितनी बिजली की बचत होगी, उतनी बिजली गांव के अन्य परियोजनाओं के लिए उपयोग में लायी जाएगी.

अपर्याप्त तथा अनियमित बिजली आपूर्ति, वर्षा के कारण फसलों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सौर पंप के महत्व तथा सरकार की ओर से सौर पंप के लिए मिलनी वाली सब्सिडी के बारे में पूजा बोरकर ने किसानों को विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम के लिए कृषि महाविद्यालय की छात्रा पूजा बोरकर, राजेंद्र बोरकर, भोजराज बोरकर के साथ गांव के अन्य किसानों ने शिरकत की. ज्ञानेश्वर कापगते द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राजेंद्र बोरकर ने किया.