File Photo
File Photo

Loading

भंडारा (का). बुवाई से लेकर कटाई तक वातावरण में बदलाव होने के कारण धान की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों पर कीड़ों का वास है. फसलों पर कीड़ों का कब्जा होने की वजह से किसानों कीटनाशकों का छिड़काव करवाना पड़ रहा है. फसलों पर कीटनाशकों की खपत बढ़ने से कीटनाशकों की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. मांग बढ़ने के कारण कीटनाशकों की कीमतें बढ़ने से किसानों की चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा रही हैं.

फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए मुख्य अन्न दृव्य की जरूरत होती है. कई बार किसान अनधिकृत औषधियों को भारी कीमत अदा करके खरीदते हैं. कम खर्च में ज्यादा उत्पादन करने की जगह मंहगी औषधियों का उपयोग करके किसानों के उत्पादन खर्च में जबर्दस्त वृदधि हुई है. इस वजह से किसानों को भारी आर्थिक संकट नुकसान उठाना पड़ा है. इस वजह से किसानों का कृषि कार्य के लिए तय किया गया बजट गड़बड़ा गया है. बजट गड़बड़ाने से कम उत्पादन तथा उत्पादन खर्च में वृद्धि होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है.