Farmers waiting for rain, farmers outraged by pest infestation on crops
Representational Photo

Loading

लाखांदूर (सं). पिछले कुछ दिनों से अचानक बारिश ने विश्रांति के बाद सभी ओर उमस निर्माण हुई थी. बारिश नहीं होने के कारण बुआई की गई फसल भी सूखने लगी थी. लाखांदूर तहसील में अचानक झमाझम बारिश ने दस्तक दी है. जिससे किसानों के चेहरे पर समाधान दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों से बारिश ने विश्रांती लेने के बाद आधे से अधिक प्रमाण में रोपाई अटक गई.

तहसील में सिर्फ 37 प्रश. आवत्या के साथ साथ धान रोपाई संपन्न होने की जानकारी है. कई दिनों तक बारिश ने विश्रांती लेने से संपूर्ण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 2 दिनों पूर्व हुई बारिश के कारण उमस से कुछ प्रश राहत मिली है. बारिश का प्रमाण औसतन से कम रहने से शेष धान रोपाई दूरी पर जाने के कारण किसानों को और बारिश की राह देखनी पड़ेगी.