bird flu
बर्ड फ्लू (fफाइल फोटो)

Loading

भंडारा (का). राज्य के गोंदिया सहित अन्य जिलों में बर्ड फ्लू का प्रकोप होने से इसका भय अब स्थानीय मांसाहारी लोगों में भी देखा जा रहा है. बर्ड फ्लू के डर से चिकन मार्केट से अधिकांश ने मुंह फेर लिया है. चिकन की बिक्री में भारी गिरावट आई है. एक सप्ताह पहले बाजार में चिकन के शौकीनों की जो भीड़ थी, वह अचानक गायब हो गई है. पिछले कुछ दिनों में राज्य में बर्ड फ्लू के प्रकोप से मुर्गी व्यापारी चिंतित हैं.

रिपोर्ट निगेटिव

भंडारा जिले में बर्ड फ्लू नहीं होने की निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी लोगों में दहशत होने से लोग चिकन बाजार की ओर जाने के लिए डर रहे हैं. बताया जा रहा है कि डर की वजह से लोगों ने अंडा तक खाने का बंद करने की जानकारी है. तहसील में कई पोल्ट्री व्यापारियों का भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. बर्ड फ्लू के खतरे के कारण मांसाहारी खानेवाले लोग चिकन बाजार से मुंह मोड़ रहे हैं.