Sakoli Fire Briagde, patole

  • विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले तथा पूर्व आमदार राजेश काशीवार ने उपस्थिति दर्ज करायी

Loading

साकोली (सं). बहुचर्चित अग्निशानक वाहनों का काऊंटडाऊन समाप्त हो गया है और शुक्रवार नगरपरिषद कार्यालय में विधानसभाध्यक्ष नाना पटोले तथा पूर्व विधायक राजेश (बाला)काशीवार की उपस्तिति में इन वाहनों का लोकार्पण किया गया.

साकोली नगरपरिषद में अग्निशमन वाहनों की नितांत आवश्यता थी, क्योंकि साकोली में 4 पेट्रोल पंप, इंडेन गैस गोदाम तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर आपातकालीन परिस्थिति पर तुरंत मात दी जा सके, इसके लिए इन अग्निशमन वाहनों की निविदा प्रसारित केलेली थी तथा प्रदीर्घ काल के बाद इस अग्निशमन वाहनों का कुछ दिनों पूर्व साकोली में आगमन हुआ.

इन वाहनों का लोकार्पण विधानसभाध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व विधायक राजेश काशीवार के हाथों किया गया. कार्यक्रम में मुख्याधिकारी माधुरी मडावी,अध्यक्षा धनवंता राऊत, उपाध्यक्ष जगन उईके,नगरसेवक वनीता डोये, रवी परशुरामकर, एड मनीष कापगते, नालंदा टेंभुर्णे, राजश्री मुंगुलमारे,अनीता पोगडे, रोहिणी मुंगुलमारे, हेमंत भारद्वाज,मीना लांजेवार, सुभाष बागडे, गीता बडोले,भोजेंद्र गहाणे, शैलेश शहारे, एड दिलीप कातोरे,चांदेवार, लता कापगते तथा नगरपरिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.