House Damage, Flood

Loading

करडी (सं). मोहाडी तहसील के अनेक गांवों को बाढ़ के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बाढ़ प्रभावितों को मदद देने के लिए प्रत्यक्ष पंचनामा किया जाए, लेकिन ऐसा करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखा जाए कि कोई भी बाढ़ प्रभावित मदद से वंचित न रहे. ऐसा मांग कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक महादेव पचघरे ने की है.

मोहाडी तहसील के करडी, देव्हाडा, मुंढरी, पालोरा इन गांवों को बाढ के काऱण भारी नुकसान पहुंचा है. इसी तरह देव्हाड़ा खुर्द, देव्हाडा बुज, नरसिंहटोला, मोहगांव, नीलज बुज, नीलज खुर्द, कन्हालगांव, बोरगांव, खड़की, बोंडे, डोगरदेव, ढिवरवाडा, पांजरा, बोरी, जांभोरा, केसरवाडा गांव भी बाढ़ की चपेट में आए थे.

गांव के कारण बहुत से किसानों की फसलें भी नष्ट हुए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता तथा सांसद प्रफुल्ल पटेल, मदद तथा पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार, विधायक राजू कारेमोरे ने बाढ़ग्रस्त गांवों की दौरा किया और कहा कि बाढ़ पीड़ितो को जल्दी ही नुकसान भरपाई दी जाएगी. ग्राम सेवक, कृषि सहायक किसानों के खेत में खुद जाकर देखें कि किसका कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें.