Flood, Lakhandur, Rain in Bhandara

Loading

लाखांदूर. जिले में सभी ओर मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि हुई है. लाखांदूर तहसील में सिर्फ 47 मिमी बारिश दर्ज किया गया है. परिस्थिति में तहसील के चुलबंद नदी के भागडी, चिचोली, मांढल, दांड़ेगांव, धर्मापुरी, बोथली, बारव्हा, तई आदि पुल पर बाढ़ का पानी बहकर जाने से संबंधित मार्ग की यातायात बंद पड़ी है. पिछले 2-3 दिनों से लाखांदूर तहसील में बारिश हो रही है. बारिश शुरू है फिर भी फिलहाल की स्थिति में अतिवृष्टि होने का दर्ज नहीं है. पिछले दो तीन दिन में 47 मिमी. बारिश दर्ज की है.

तहसील के कई गांवों का संपर्क टूटा
वैनगंगा नदी में गोसी प्रकल्प का पानी छोड़ने से तहसील के चुलबंद नदी के बाढ़ का पानी तहसील के 4 पुल पानी के नीचे आए है. जिससे तहसील के कुछ गांवों का संपर्क टूटा है. तहसील के अन्य गावों में बाढ़ ग्रस्त परिस्थिति नहीं होने की जानकारी है. वैनगंगा नदी के पानी में बाढ़ होने पर इस नदी को जोड़नेवाले सभी पुल, नहर को बाढ़ आने की जानकारी है. बाढ़ परिस्थिति होने पर तहसील के सभी राज्यमार्ग बंद पड़ेंगे. इस संबंध में लाखांदूर तहसील के प्रशासन की देखरेख है. सभी ओर सतर्कता व आवश्यक उपाय योजना करने के आदेश देने की जानकारी है.