Shiv Sena
File Photo

Loading

भंडारा. केंद्र सरकार की ओर से गलत प्रबंधन के कारण पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. महंगाई का खामियाजा आम जनता भुगत रही हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार को जगाने भंडारा जिला शिव सेना की ओर से आंदोलन किया गया.

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने दिल्ली में शुरू हो रहे किसान आंदोलन के खिलाफ अपमानित करके किसानों का अपमान किया है. इसके कारण महाराष्ट्र के शिवसैनिक भड़क गए है. शनिवार को स्थानीय त्रिमूर्ति चौक में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ भंडारा जिला शिवसेना, शिवसेना जिला प्रमुख एड. रवि वाढई के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. 

इस अवसर पर उप जिलाप्रमुख संजय रेहपाडे, पुरुषोत्तम टेंभरे, तहसील प्रमुख अनिल गायधने, नरेश उचीबगले, अनिल सार्वे, किशोर चन्ने, शहर प्रमुख सुरेश धुर्वे, नितिन सेलोकर, प्रमोद राऊत, संजय आकरे, शरद धांडे, राजू थोटे, यातायात सेना अध्यक्ष प्रमोद मेश्राम, मोइन शेख, श्रीकांत पंचबुद्धे सहित पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.