Sports Ground
File Photo

Loading

भंडारा (का). पुलिस तथा सेना भरती से पहले प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास करने का मौका मिले, इसलिए जिले के सभी क्रीड़ा संकुलों को खोला जाए, ऐसी मांग युवा सेना ने जिलाधिकारी संदीप कदम से की है.

जिलाधिकारी को इस संदर्भ में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से राज्य में पुलिस भर्ती की घोषणा तो की गई है लेकिन इस भर्ती में शामिल के इच्छुक होने वाले युवकों, युवतियों को पूर्वाभ्यास करने के लिए जगह ही नहीं है. जिले के सभी क्रीड़ा संकुलों पर ताले लगे है, स्कूल कॉलेज बंद हैं, ऐसे में तैयारी करने की जहग ही कहीं शेष नहीं बची है.

युवा सेना ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में जिले के खिलाड़ियों को पुलिस भर्ती तथा सैनिक भर्ती की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की पूर्व तैयारी के लिए जिला के क्रीड़ा संकुल, मैदान तथा व्यायामशालाओं को खोलने की मांग की गई है.जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में जिला युवा सेना के तहसील युवा अधिकारी प्रवीण कलंबे, सुधीर मस्के, ओम प्रकाश जगनाडे, श्रीकांत कुरंजेकर आदि उपस्थित थे.