Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    तुमसर. स्थानीय  क्राइम ब्रांच एवं जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से जूनागढ़ ( गुजरात ) से चोरी कर शहर में छिपे 2 लोगों को गिरफ्तार उनसे 89 लाख 419 रु. के 1.984 किलो सोने के जेवरात बरामद किए गए.

    प्राप्त जानकारी के नुसार जूनागढ़ गुजरात निवासी   किरीटप्रताप मांडलिया की सराफा दूकान में गत 6 वर्ष से कार्यरत बडाफिजोलीया आदिसक्त ग्राम जिला उगली ठाणा मोगरा कोलकता ( पश्चिम बंगाल ) निवासी अब्दुल फिरोज अब्दुल आजिम (29) एवं नमाजगड आदिसक्त ग्राम पुलिस स्टेशन मोगला , जिला उगली कोलकत्ता ( पश्चिम बंगाल निवासी सम्राट अजीत मलिक(22) द्वारा 19 अप्रैल को रात के समय सराफा दूकान से लगभग 1.984 किलो के 89,00,419 रु. के जेवरात चोरी कर रफूचक्कर हुए थे.

    संबंधित चोर स्थानीय विवेकानंद नगर में छिपे होने की जानकारी गुजरात पुलिस के माध्यम से स्थानीय पुलिस को मिली. इस आधार पर  संयुक्त रूप से छापा डाला गया एवं आरोपी अब्दुल फिरोज आजिम एवं सम्राट अजीत मलिक को गिरफ्तार किया गया था. उनसे चोरी किये जेवरातों में से 65 लाख 138 रुपये के 1.600 किलो सोने के जेवरात बरामद किये गए एवं आरोपी को जुनागड ( गुजरात ) के पुलिस उपनिरीक्षक आर .के. गोहील व उनकी टीम के हवाले किया.

    उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, सहा. अधीक्षक अनिकेत भारती, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोषसिंह बिसेन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रामेश्वर पिपरेवार, उपनिरीक्षक  विलास करंगामी ,चिचखेड़े, संजय गरजे, कुकडे,पुडके, बर्वे , हुलगुंडे, वडे,  पटले ने की.